दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने की अपील, कहा- ‘भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस लागू करने में करें मदद’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 दिसंबर 2023): हर साल 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti Corruption Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस लागू करने में मदद करें।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है, “अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर, सत्ता में बैठे सभी लोग अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी, पारदर्शिता और सार्वजनिक भलाई के लिए खुद को फिर से समर्पित करें। मैं दिल्ली के लोगों से भी अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस लागू करने में मदद करें।”