दिल्ली: एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन का गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 दिसंबर 2023): दिल्ली के बुराड़ी डीडीए ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। दिल्ली में 7-10 दिसंबर तक एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। 9 दिसंबर को सायं चार बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बुराड़ी से दिल्ली विश्वविद्यालय तक निकलने वाली शोभायात्रा में देश की विविधता के होंगे अनुपम दर्शन।

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी, सह-सरकार्यवाह मुकुंद सीआर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने घोषणा की है कि एबीवीपी ने सदस्यता के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा है, विद्यार्थी परिषद ने अपने अमृत महोत्सव वर्ष में सदस्यता के पिछले सभी आंकड़ों को पार कर वर्ष 2023-24 में 50,65,264 सदस्यता करते हुए पुनः इतिहास रचा है। एबीवीपी देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के प्रत्येक जिले से विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 10,000 छात्र प्रतिनिधि बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड में चल रहे एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कर रहे सहभागिता।।