टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 दिसंबर 2023): जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का कल रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर की प्रार्थना के बाद सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में किया जाएगा। इस जानकारी की पुष्टि उनके पारिवारिक मित्र ने की।
अभिनेता नईम सैय्यद नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव, छोटे सरकार, मोहब्बत ज़िन्दगी है, वासना, सुंघुर्श, परिवार, फरिश्ता, और जुदाई सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
बता दें कि अभिनेता नईम सैय्यद का जन्म 15 नवंबर 1956 को महाराष्ट्र में हुआ था। वह अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘नौनिहाल’ से किया था। जिसके बाद उन्होंने 7 अलग-अलग भाषाओं में 265 फिल्मों में अभिनय किया।