टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरूवार को चौथा दिन है। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में देश की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए कहा कि “सांसद जयराम रमेश ने उल्लेख किया था कि पूरी संभावना है कि चर्चा होगी, कुछ इस हद तक कि हम पिछले सत्रों में इन बहसों की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार इच्छुक नहीं रही है। हम कभी भी इस बारे में झिझकते नहीं रहे हैं अर्थव्यवस्था के बारे में बात कर रहे हैं।”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि “हमारी दूसरी तिमाही की वृद्धि दर बहुत ऊंची रही है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा है और हमने सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने की गति को लगातार बनाए रखा है।”
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। इस दौरान संसद में 15 बैठकें होंगी।