बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले- ‘मैं मोदी हूं, मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत करो’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरुवार को चौथा दिन है। ये शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है। संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई मंत्री मौजूद रहे। संसदीय दल की बैठक में तीन राज्यों में जीत पर बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि बीजेपी ने तीन राज्यों में भारी जीत हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के काम की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक सभी बीजेपी सांसदों और मंत्रियों को विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेना है।

बीजेपी की तीन राज्यों में जीत पर पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कहा कि ये किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। पीएम ने कहा कि ”मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत करो।” उन्होंने कहा कि ”मैं मोदी हूं।”