कांग्रेस नेता ने कर दी बड़ी मांग, गहलोत सरकार के खिलाफ होना चाहिए एफआईआर

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 दिसंबर 2023): मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के भीतर के ही कई नेता अपने आलाकमान के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। दूसरी तरफ जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या ने कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी है। देशभर के क्षत्रिय समाज में काफी रोष है।

गहलोत सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए: आचार्य प्रमोद

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने अपने ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहिए।

सोशल मीडिया “एक्स” पर ट्वीट करते हुए आचार्य प्रमोद ने लिखा कि “कन्हैया लाल और “करणी”
सेना के अध्यक्ष को अगर “सुरक्षा”
दे दी गई होती तो आज दोनों ज़िंदा होते,मुक़दमा तो @ashokgehlot51 की सरकार के ख़िलाफ़ भी दर्ज होना चाहिये,लापरवाही कहो या “साज़िश”
गुनाह की “सजा” तो भोगनी पड़ेगी.”।

गौरतलब है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।।