राजधानी में 13 पुलिस स्टेशन किराए के मकान में हो रहे संचालित, गृह राज्यमंत्री ने क्या कहा ?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि “दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाती है। दिल्ली पुलिस को अपनी जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाने में सक्षम बनाने के लिए, सरकार हर साल अनुमानित आवश्यकताओं के अनुसार पर्याप्त धन उपलब्ध कराती है।”

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कुल 225 पुलिस स्टेशनों में से केवल 13 पुलिस स्टेशन किराए के परिसर में चल रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार पुलिस स्टेशन की स्थापना और उसके बुनियादी ढांचे का विकास एक सतत और चालू प्रक्रिया है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 13 पुलिस स्टेशन किराए के परिसर में चल रहे हैं।”

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। इस दौरान संसद में 15 बैठकें होंगी।