जम्मू-कश्मीर विधेयकों पर चर्चा के दौरान अमित शाह बोले- ‘एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं?’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन लोकसभा में कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा कि “एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे कैसे हो सकते हैं? जिन लोगों ने ऐसा किया, उन्होंने गलत किया। पीएम मोदी ने इसे ठीक किया। हम 1950 से कह रहे हैं कि देश में ‘एक प्रधान, एक निशान, एक विधान’ होना चाहिए और हमने यह किया।”

तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह से पहले जम्मू-कश्मीर विधेयकों पर चर्चा करते समय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं।आज ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं। आज सिर्फ लाल चौक पर ही नहीं बल्कि कश्मीर की हर गली में भारत का झंडा फहराया जाता है।”