वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जान बूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जान बूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को लेकर कहा कि “जानबूझकर डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की जा रही है। बैंक इन डिफॉल्टरों से पैसा वापस पाने के लिए कदम उठा रहे हैं।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि “31 मार्च 2020 तक कुल 33,801 करोड़ रुपये की वसूली हुई। लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डिफॉल्टरों से बैंकों को वापस कर दी गई, जिन पर पीएमएलए कार्रवाई की गई। 1 दिसंबर तक 15,186.64 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की गई है।”

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को दो विधेयक पारित किए गए। साथ ही राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन खत्म करने का भी फैसला किया।