टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन लोकसभा में कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया गया है। दोनों विधेयकों को चर्चा के बाद पास किया जाएगा।
इस विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं।आज ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं। आज सिर्फ लाल चौक पर ही नहीं बल्कि कश्मीर की हर गली में भारत का झंडा फहराया जाता है।”
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को दो विधेयक पारित किए गए। साथ ही राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन खत्म करने का भी फैसला किया।