इंडिया गठबंधन की प्रस्तावित बैठक स्थगित, बैठक में कई नेता नहीं हो रहे थे शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 दिसंबर 2023): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। इसकी वजह कई नेताओं का बैठक में ना आना माना जा रहा है। यह जानकारी कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को दी है।

कांग्रेस सूत्र ने बताया कि “विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित की गई, लेकिन गठबंधन की ‘अनौपचारिक समन्वय बैठक’ होगी जिसमें पार्टियों के संसदीय दल के नेता शामिल होंगे।”

सूत्रों का कहना है कि “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के नेता एमके स्टालिन चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है। ऐसे में आगे की तिथि के लिए बैठक को स्थगित किया गया है।”

बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में होने वाला था, जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।