बीजेपी की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले- ‘ये पीएम मोदी की जीत है’, अब अपने बयान पर कही ये बात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 दिसंबर 2023): मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। तो वहीं अब अपने इस बयान पर पलटते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा एक ही नारा लगाती है कि यह पीएम मोदी की जीत है इसलिए जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि यह पीएम मोदी की जीत है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि लेकिन मेरे कहने का मतलब था कि पीएम मोदी खुद कहते हैं कि यह किसानों, बेरोजगारों और सुशासन की जीत है और आज वे(BJP) PM मोदी की बात न मानते हुए कह रहे हैं कि यह PM मोदी की जीत है, तो वे खुद तय कर लें कि किसकी जीत है?

तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि “भाजपा के पास प्रधानमंत्री के आलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की नहीं मोदी जी की जीत है, उन्हें यह मान लेना चाहिए।”

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें और कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली है। तो वहीं राजस्थान में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें पर जीतीं है। और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली है।