टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 दिसंबर 2023): संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। इस दौरान विपक्षी पार्टियों के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कहा कि सुरक्षा एवं संरक्षा हमारे मंत्रालय की प्राथमिकता है
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुरक्षा के लिए हमारा संस्थान बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) सभी हवाई अड्डों पर पैनी नजर रखता है और सुरक्षा के लिए डीजीसीए सीएआर (सिविल एविएशन रूल) जारी करता है ताकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके। जब भी कोई एयरलाइन या एयरपोर्ट दोषी पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो गया है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 19 विधेयक पेश होंगे। इसमें भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 जैसे विधेयक हैं जिन पर विचार किये जाने की संभावना है।