केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी। यह आज के नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा। इन चारों राज्यों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। अभी तक के आए रुझानों में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है।”

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 163 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 64 पर आगे चल रही है। तो वहीं बसपा 2 सीटों पर आगे है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था।