टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी। यह आज के नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा। इन चारों राज्यों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। अभी तक के आए रुझानों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त नजर आ रही है।
केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की है। लोगों ने उनकी गारंटी पर जो भरोसा जताया। बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हम उनके आभारी हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि “मोदी मैजिक” परिणाम देगा और आज के नतीजे उसी का प्रतीक हैं।”
साथ ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “गांधी परिवार ने नरेंद्र मोदी पर जिस तरह की अशोभनीय टिप्पणियां कीं, विपक्षी नेताओं ने उन पर जिस तरह के तंज कसे, वह गांधी परिवार के लिए महंगा साबित हुआ।”
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200 में 199, और तेलंगाना की 119 सीटों पर फैसला आ रहा है।