राजस्थान में बीजेपी जीत की ओर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- कांग्रेस पार्टी को लोगों ने नकारा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी। यह आज के नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा। इन चारों राज्यों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। राजस्थान में अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जीतती नजर आ रही है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है। लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है। कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है। मैं राजस्थान के प्रभारी के रूप में बहुत खुश हूं। हम राजस्थान में कम से कम 124 सीटें पार करेंगे।”

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 112, कांग्रेस 72, आईएनडी 9 और बसपा 2 सीट से आगे चल रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200 में 199, और तेलंगाना की 119 सीटों पर फैसला आ रहा है।