भजनपुरा में चार अज्ञात व्यक्ति मरीज बनकर क्लिनिक में घुसा, पिस्तौल दिखाकर मांगी रंगदारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां 1 और 2 दिसंबर की दरमियानी रात को चार अज्ञात व्यक्ति मरीज बनकर एक क्लिनिक में घुस गए और देशी पिस्तौल से धमका कर प्रोटेक्शन मनी के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की। दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने रविवार को कहा कि “1 और 2 दिसंबर की दरमियानी रात को भजनपुरा में रंगदारी का मामला सामने आया था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि 1 दिसंबर को चार अज्ञात व्यक्ति मरीज बनकर उसके क्लिनिक में आए और उसे देशी पिस्तौल से धमकाया और प्रोटेक्शन मनी के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की। आगे की जांच प्रक्रिया में है।”