Madhya Pradesh Election Result: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा- शानदार बहुमत करेंगे प्राप्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी। यह आज के नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा। इन चारों राज्यों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है।भारत चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस से आगे चल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं। हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।”

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200 में 199, और तेलंगाना की 119 सीटों पर फैसला आ रहा है।