MP Election Result: “मैं बहुत आश्वस्त हूं, मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है”: कमलनाथ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 दिसंबर 2023): पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में मतों की गिनती जारी है। मिजोरम में 4 नवंबर को मतों की गिनती होगी। शुरुआती रुझान आने लगे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस के लिए खुश करने वाले रुझान हैं। बीजेपी को केवल राजस्थान में बढ़त मिलती दिख रही है। हालाकि ये बेहद शुरुआती रुझान हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस में खुशी की लहर

लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हो सकती है। यहां कांग्रेस ने कलमनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस की वापसी होती है तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि उन्हें कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि ” मैंने कोई रुझान नहीं देखे। मुझे 11 बजे तक कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है…।” कमलनाथ के इस बयान से स्पष्ट लग रहा है कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कमलनाथ राज्य की छिंदवाड़ा सीट से मैदान में हैं।।