टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। कई इलाकों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। लेकिन आज वायु गुणवत्ता सूचकांक में कल के मुकाबले मामूली सुधार हुआ है। दिल्ली में आज शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ‘गंभीर श्रेणी’ में था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में आज शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। तो वहीं आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर एक स्थानीय अभिषेक सिंह ने कहा कि “आप स्थिति देख सकते हैं, यह खराब है। प्रदूषण बहुत अधिक है। सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।”
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।