टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (01 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। दिल्ली में आज शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। इस मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सरकार हर चीज पर नजर रख रही है और स्थिति के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वर्तमान में, पराली जलाने का प्रदूषण नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदूषण का प्रमुख योगदानकर्ता अब वाहन उत्सर्जन और बायोमास जलाना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 412, अशोक विहार में 405, जहांगीरपुरी में 411 और द्वारका सेक्टर 8 में 402 दर्ज किया गया है।