“शिक्षक बने नेता नहीं”, बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा एक और फरमान जारी होने से मचा हड़कंप

रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क

पटना (30 नवंबर 2023): बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा एक और फरमान जारी किया गया है, जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा विभाग में व्यापक सुधार को लेकर एक्शन मोड में हैं और लगातार नए-नए फरमान जारी कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग के फरमान से मचा हड़कंप

शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों के किसी भी संघ को मान्यता नहीं दी गई है। इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को किसी भी संगठन की सदस्यता ग्रहण करने की मनाही है। अगर किसी भी शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा संगठन की स्थापना की जाती है या उसकी सदस्यता ली जाती है तो उसे गंभीर कदाचार माना जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया से बना लें दूरी, अनर्गल प्रचार नहीं

साथ ही पत्र में यह भी उल्लेखित है कि किसी भी शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मियोंद्वारा सोशल मीडिया साइट या समाचार पत्रों या टीवी के माध्यम से अनर्गल प्रचार प्रसार नहीं करना है। अगर ऐसा किया जाएगा तो इसे गंभीर कदाचार माना जाएगा और शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।।