टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर 2023): चीन में कोरोना वायरस के बाद श्वसन संबंधित एक नई रहस्यमयी बीमारी फैल गई है, जिसने एक बार फिर से दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस मामले पर WHO ने चिंता जाहिर करते हुए चीन से संबंधित जानकारी मांगी है। तो वहीं इस बीमारी को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना गाइडलाइंस पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ”केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि चीन में बच्चों में श्वसन संक्रमण देखा जा सकता है, जो इन्फ्लूएंजा, निमोनिया और सीओवीआईडी लक्षणों जैसा है। यह एक सामान्य सलाह है। मेरा मानना है कि अगर इसमें कोई विशेष एडवाइजरी होगी तो राज्यों के लिए उचित कार्रवाई करना आसान होगा।”
बता दें कि नए वायरस से संक्रमित बच्चों से चीन के अस्पताल भरने लगे हैं। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं।