टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज बुधवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
प्रदूषण के मुद्दे पर बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि “दो दिनों से हल्की बूंदाबांदी भी हुई है लेकिन केजरीवाल सरकार की विफलताओं और कामचोरी का प्रदूषण बूँदाबांदी पर भी भारी पड़ रहा है।”
राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 318 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।