दिल्ली में बारिश के बाद वायु की गुणवत्ता में मामूली सुधार, AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल हुई बारिश से वायु की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, जिससे वायु प्रदूषण से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन आज मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर-इंडिया) के अनुसार, आज यानी मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 354 के AQI के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी से ‘बहुत खराब’ में स्थानांतरित हो गई, जो सोमवार सुबह 9 बजे 400 से थोड़ी कम है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7:00 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 374 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसी तरह, अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 (गंभीर), आईटीओ में 436 (बहुत गंभीर), द्वारका सेक्टर 8 में 376 (बहुत खराब) और आईजीआई हवाई अड्डे (टी3) में 351 (बहुत खराब) का दर्ज किया गया है।

मौसम परिवर्तन पर लोधी रोड इलाके के रहने वाले विपिन कुमार ने कहा कि “आज मॉर्निंग वॉक करना अच्छा लगेगा।आज मौसम अच्छा है। बारिश से मौसम काफी साफ हो गया है।” तो वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि “कुछ राहत है। पहले बहुत प्रदूषण था लेकिन बारिश के साथ, अब बेहतर है। अच्छा लग रहा है।”

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।