टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच राजधानी दिल्ली के मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। आज सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में कल से मौसम साफ होने की उम्मीद जताई है। साथ ही रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट की पूर्वानुमान लगाया है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि “राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (मौसम) फिलहाल बादल छाए हुए हैं और यह अगले 12-18 घंटों तक जारी रहेगा। कल से मौसम साफ रहेगा और रात में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है। 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कोहरा बढ़ेगा।”