दिल्ली में दो दिन बाधित रहेगी जल की आपूर्ति, प्रभावित इलाकों की देखें सूची

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 29 और 30 नवंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक केशोपुर ड्रेन और पीरागढ़ी चौक (रोहतक रोड) पर 1500 मिमी व्यास वाली पश्चिमी दिल्ली जल मुख्य लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण विभिन्न कॉलोनियों और क्षेत्रों में 29 नवंबर की शाम से 30 नवंबर की सुबह तक पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर- 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, जीएच-19 पश्चिम विहार, मेजर भूपेन्द्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और उनके आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि इमरजेंसी में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 011-23513073, 011-23634469, 011-23527679 जारी किया है।

इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड ने क्षेत्र संबंधित पानी की इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पानी की इमरजेंसी में डी-ब्लॉक जनकपुरी की हेल्पलाइन नंबर 011- 28521123 पर कॉल कर सकते हैं। इसी तरह नांगलोई (एनडब्ल्यूएस) के लिए 18001217744, होलंबी कलां के लिए 011-27700231, मंगोलपुरी के लिए 011-20873096 और पश्चिम विहार के लिए 011-25281197 पर कॉल कर सकते हैं।