बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर उठाए सवाल, कहा- 11 साल में आपने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 नवंबर 2023): भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज रविवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे सत्र का उद्घाटन किया है।

इस दौरान बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, डीडीए और वीसी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि “यह सुविधा कोविड के दौरान बनाई गई थी। यह सुविधा इसलिए बनाई गई थी ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।”

साथ ही, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “स्थापना दिवस पर आप(अरविंद केजरीवाल) कम से कम ये बताइए कि 11 साल में आपने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है? आधारभूत संरचना के लिए कितना रुपया खर्च किया है? प्रदूषण के लिए क्या किया है? विकास के लिए क्या किया है? सिर्फ मुफ्त में रेवड़ियां बांटने की बात मत कीजिए।”