टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। इसके चलते लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु प्रदूषण 393 की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रिकॉर्डिंग के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। तो वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 7:00 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 433 और अशोक विहार में 434, बवाना में 437 और जहांगीरपुरी में 450 दर्ज किया गया है, जो सभी गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है। तो वहीं ITO पर AQI 382 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जबकि IGI हवाई अड्डे पर AQI 360 (बहुत खराब) दर्ज किया गया है।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।