टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 नवंबर 2023): उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल वापस निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। वहीं आज इस अभियान का 14वां दिन है। इस हादसे को लेकर दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर सवाल उठाए हैं।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “तीन दिन पहले, मैंने संदेह व्यक्त किया था कि क्या इसमें (उत्तरकाशी सुरंग) मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। अब जब अखबारों में खबर देख रहा हूं, तो वह डर सच साबित हो गया है।”
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि “पर्यावरण मंजूरी को दरकिनार करने के लिए सैकड़ों मीटर लंबी सड़कें बनाने के प्रोजेक्ट को 53 छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया। फिर इसे पास किया गया ताकि पर्यावरण मंजूरी की जरूरत न रहे। ये काम केंद्र और उत्तराखंड सरकार करती है।”