दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में किया दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। इससे लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक आज शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। तो वहीं इससे एक दिन पहले गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरके पुरम में 422 दर्ज किया गया है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।