टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 नवंबर 2023): उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल वापस निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। इस हादसे को लेकर राजनीति प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि बिना किसी मृदा परीक्षण और मानक संचालन प्रक्रियाओं के इतना बड़ा निर्माण कैसे चल रहा था?
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “मैं उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं। यह घटना कैसे हुई, इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार को लेनी चाहिए। यह संयोग ही है कि वे सभी सुरक्षित हैं और सौभाग्य से जगह मिल गई। बिना किसी मृदा परीक्षण और मानक संचालन प्रक्रियाओं के इतना बड़ा निर्माण कैसे चल रहा था?”
बता दें कि 12 नवंबर को सिल्कयारा से बारकोट तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और सुरंग के सिल्कयारा की तरफ 60 मीटर के हिस्से में मलबा गिरने से 41 मजदूर अंदर फंस गए हैं।