दिल्ली के इन इलाकों में पानी की आपूर्ति कल रहेगी बाधित, इमरजेंसी में यहां करें कॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2023): दिल्ली के कई इलाकों में 24 नवंबर यानी शुक्रवार को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बापरोला गांव के पास डब्ल्यूटीपी नांगलोई से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास की पाइप लाइन में रिसाव की मरम्मत के कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति 24 नवंबर के सुबह 10.00 बजे से और रात के 10.00 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, मोहन गार्डन कालोनियों का समूह, मुंडका कालोनियों का समूह, दिचाऊं कलां, झारोदा गांव, मित्राऊं गांव, गोपाल नगर कालोनियों का समूह, सैनिक एन्क्लेव और आसपास की सभी कालोनियां, चावला गांव, बदुसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खरखरी, झुलझुली, उजवा, रावता, समशपुर जाफरपुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिकपुर, पंडवालान कलां और खेड़ा खुर्द, मुंढेला खुर्द और कलां, बक्करगढ़, काजीपुर, इस्सापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटिकरा, राघोपुर आसपास के गांवों और कॉलोनियों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर कर रख लें और पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने आपातकालीन स्थिति के लिए क्षेत्र संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दिल्ली जल बोर्ड ने मुंडका के लिए हेल्पलाइन नंबर 8527995819, 8527995817 किया है। इसी तरह दिचाऊं कलां, झारोदा, सैनिक विहार आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर 8527995818, 18001217744 और उजवा और दौलतपुर यूजीआर के लिए 9650288663 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।