हवाई जहाज उड़ाने में भारत की बेटियां सबसे आगे, दुनिया के कई दिग्गज देश पीछे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 नवंबर 2023): हवाई जहाज उड़ाने और एविएशन सेक्टर में कार्य करने में भारत की बाटियों ने विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत की बेटियों ने हवाई जहाज उड़ाने के मामले में देशभर में अव्वल स्थान हासिल किया है।

दुनिया के कई दिग्गज देश रहे पीछे

एजेंसी ‘द इंडियन इंडेक्स’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 15 फीसदी महिलाएं हैं, जो हवाई जहाज उड़ाती हैं। वहीं विश्व भर में यदि औसत आंकड़े की बात करें तो विश्व भर में महज 5 फीसदी महिलाएं हैं जो हवाई जहाज उड़ाती है।

The Indian Index ने जारी किया आंकड़ा

जारी आंकड़ों के मुताबिक “Watch out, world! India is leading the way in women empowerment in aviation!”

Women pilots:

Global (average): 5%

India: 15%

(MoCA; ISWA)

We’re breaking barriers and shattering stereotypes!