दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई दमघोंटू, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर श्रेणी’ में किया दर्ज

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। इसके चलते लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की हवा बुधवार को ‘गंभीर श्रेणी’ में आ गई, जो एक दिन पहले ‘बहुत खराब’ में श्रेणी था। अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द कर दिया, जिसमें BS-3 और BS-4 पेट्रोल और डीजल वाहनों को छोड़कर ट्रकों और बसों को शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई। तो वहीं सोमवार से राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।