औषधालय में दवाइयों की कमी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तुरंत दवाई उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 नवंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यानी बुधवार को डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में दिल्ली सरकार औषधालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने औषधालय में दवाइयों की कमी पाई और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दवाइयों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर निरीक्षण की तस्वीरें शेयर करके दी है।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट में कहा है कि “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में दिल्ली सरकार के औषधालय का औचक निरीक्षण किया। हमें औषधालय में दवाइयां की कमी नजर आई, तत्काल प्रभाव से दवाइयों की उपलब्धता का निर्देश जारी किया गया ताकि औषधालय में दवाईयों की कोई कमी ना रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि “बेहतर इलाज, मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराना केजरीवाल सरकार की जिम्मेदारी है जिसे हम पूरी तरह निभा रहे हैं, स्वस्थ दिल्ली, समर्थशाली दिल्ली बनाना हमारा लक्ष्य हैं।”