आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मुस्तफाबाद विधानसभा में बने विशाल छठ घाट का लिया जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल छठ महापर्व का आयोजन भव्यता के साथ किया जाता है। इसे लेकर दिल्ली सरकार जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है, ताकि श्रद्धालु को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को मुस्तफाबाद विधानसभा में बने विशाल छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “इस बार भी कई लोग यमुना में छठ करने की इजाजत के लिए कोर्ट गए। कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन लगाया, लेकिन ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। गुजरात में बीजेपी की सरकार है, उन्होंने पूर्वांचलियों के लिए गुजरात में कितने घाट बनाए हैं?”