टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। शहर में शुक्रवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 437 दर्ज किया गया है, जबकि गुरुवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 419 दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण हवा का बंद और लगातार गिर रहे तापमान से आसमान में धुंध छाई हुई है। आज सुबह पांच बजे के करीब आनंदविहार इलाके में AQI 447, आरके पुरम इलाके में AQI 465, आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 467 और द्वारका इलाके में AQI 490 दर्ज किया गया है।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।