मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की मिली इजाजत, 6 घंटे के लिए जेल से कल आएंगे बाहर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 नवंबर 2023): दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिल गई है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मनीष सिसोदिया कल यानी शनिवार की सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिल सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया के मीडिया से बातचीत न करने और राजनीतिक भागीदारी नहीं करने की शर्त के साथ मिलने की इजाजत दी है। बता दें आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक आवेदन दायर कर हिरासत में रहते हुए अपनी बीमार पत्नी से पांच दिनों की अवधि के लिए मिलने की अनुमति मांगी थी।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।।