टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 नवंबर 2023): दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है।
आप सांसद संजय सिंह के पेशी के दौरान कोर्ट में उनके हस्ताक्षर के लिए विकास कार्यों से संबंधित दो सहमति पत्र भी दाखिल किए गए। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी। मानहानि मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट भी कोर्ट में आया। कोर्ट ने संजय सिंह को पंजाब के अमृतसर की अदालत में पेश करने की इजाजत दे दी।
कोर्ट से निकलते वक्त आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि “केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है।सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग”
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 4 अक्टूबर को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और लंबी पूछताछ भी की थी। उसके बाद से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।