बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदे, लोगों से की अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 नवंबर 2023): भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आज गुरुवार को ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अपने देश में अपने कारीगरों द्वारा बनाया लोकल समान को ही घर लाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम में अपना योगदान दें। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “मोदी जी का आह्वान, लोकल को दो विश्व में पहचान! माननीय पीएम मोदी जी की प्रेरणा से आज अपने देश की मिट्टी से बने हुए दीपकों की खरीदारी करते हुए। आपसे भी अनुरोध है कि आप भी अपने देश में अपने कारीगरों द्वारा बनाया लोकल समान को ही घर लाएं एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम में अपना योगदान दें।”