टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 नवंबर 2023): दिल्ली जल बोर्ड द्वारा तिमारपुर इलाके में खूबसूरत झील बनाया जा रहा है। यह झील 40 एकड़ में फैला है। दिल्ली के वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ इस झील का निरीक्षण किया। वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी ने एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट किया है।
मंत्री आतिशी ने कहा कि “झीलों का शहर दिल्ली अब सपना नहीं, हकीकत है। अरविंद केजरीवाल के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जल बोर्ड तिमारपुर में 40 एकड़ का शानदार झील बना रही है, जिसमें शत प्रतिशत रिसाइकल पानी का इस्तेमाल होगा। आज अधिकारियों के साथ, सस्टेनेबल गवर्नेंस के इस शानदार पहल का निरीक्षण किया।”
आतिशी ने आगे कहा कि “तिमारपुर लेक में पानी एक 25 MLD के सीवेज़ ट्रीटमेंट प्लांट से आएगा, जिससे यहाँ भूजल स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी होगी। दिल्ली की बढ़ती आबादी और माँग के बावजूद, केजरीवाल सरकार सुनिश्चित कर रहे है कि दिल्ली का भूजल स्तर बरकरार रहे।”