दिल्ली में केजरीवाल सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश! आप नेता सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी वायु की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल बारिश कराने की तैयारी में है, जिससे कि वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सकें। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की सहमति मिल जाता है तो सरकार इसे जल्द ही करवाएगी।

प्रदूषण की स्थित पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “दिल्ली की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि साल के इस समय में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर प्रदूषण से ग्रसित रहते हैं। कृत्रिम वर्षा से उसका इलाज किया जा सकता है। कल IIT कानपुर के एक्सपर्ट्स के साथ हमारी मीटिंग हुई है। अगर सुप्रीम कोर्ट की सहमति मिल जाए तो सरकार इसे बहुत जल्द ही करवाना चाहती है। अगर ये चीज सफल साबित हुई तो दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में हमारे सामने बड़ी कारगर तकनीक आ जाएगी।”

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 दर्ज किया गया है। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।