दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर अब भी गंभीर, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। आनंद विहार में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 दर्ज किया गया है।

दिल्ली के प्रदूषण पर स्थानीय निवासी महावीर सिंह ने कहा कि “मौजूदा स्थिति दमघोंटू है। लोगों को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्हें घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना चाहिए। लोगों को घर पर ही रहना चाहिए और अपना व्यायाम अंदर साफ़ हवा में करें।”

तो वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि “प्रदूषण की स्थिति बच्चों, बूढ़ों के लिए बहुत खतरनाक है। मुझे लगता है कि सरकार को इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ सुधारात्मक उपाय करने की जरूरत है। अन्यथा चीजें हाथ से बाहर हो जाएंगी। डीजल और पेट्रोल वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक की नीति में बदलाव की जरूरत है।”

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।