केजरीवाल अगर जेल जाते हैं तो उनकी पत्नी सुनीता बनेगी मुख्यमंत्री : बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 नवंबर 2023): दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका तेज हो गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के साथ सोमवार को बैठक की। इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर अरविंद केजरीवाल जेल जाते हैं तो उनकी सरकार जेल से ही चलेगी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने कल अपने (दिल्ली) विधायकों के साथ बैठक की और कहा कि अगर वह ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए तो वह जेल से सरकार चलाएंगे। चोर की दाढ़ी में तिनका। केजरीवाल को पहले दिन से पता है कि वह जेल जाएंगे। मैंने यह पहले ही कहा था कि वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे क्योंकि वह अपने विधायकों को मनाना चाहते हैं ताकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया जाए और ये कल स्पष्ट हो गया अरविंद केजरीवाल ने बैठक की‌।”

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता का हवाला देते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी के बहुत सीनियर नेता ने मुझे बताया कि सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने से मना कर दिया। अगर आपकी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे पहले करप्शन का दाग लग चुका है, उसके उसके बाद आपके शीर्ष महल, सुरक्षा और यही परिवारवाद बचा है अगर ये भी करेंगे तो हम बर्बाद हो जाएंगे। अब रास्ता यह निकाला गया है कि वे जनमत करेंगे और लोगों के बीच में जाएंगे और लोग करेंगे हमने केजरीवाल को वोट दिया है और फिर सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।”