टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। इसके चलते लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में आज बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 452, आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 413 दर्ज किया गया है।
दिल्ली प्रदूषण पर एक स्थानीय गुलाब सिंह शुक्ला ने कहा कि “बहुत प्रदूषण है और सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए। इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।” तो वहीं एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि “स्मॉग के कारण बहुत दिक्कत हो रही है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सरकार को कुछ करना चाहिए।”
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।