टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 नवंबर 2023): दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने CAQM के चेयरमैन केएम कुट्टी, CPCP के चेयरमैन तन्मय कुमार, CAQM के सदस्य सचिव अरविंद नौटियाल, प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य सचिव भरत शर्मा और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने नियमित बैठकें की और रिपोर्ट भेजीं। हमने पिछले महीने 20 अक्टूबर को एक मंत्री-स्तरीय बैठक की थी। सुप्रीम कोर्ट की चिंता स्वाभाविक है। सुप्रीम कोर्ट का यह सुझाव सही है कि इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और पराली जलाना बंद कर देना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि “AAP की सरकार वहां(पंजाब) भी है और यहां(दिल्ली) भी है। पहले अरविंद केजरीवाल प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार मानते थे लेकिन आज उन्हीं के राज-पाठ में सबसे ज्यादा पराली जल रही है। इसे पूरी तरह से रोकना चाहिए लेकिन दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री इसमें पूरी तरह से असफल हो चुके हैं।”