टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (06 नवंबर 2023): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड- इवन फॉर्मूला लागू कर दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। ऑड-इवन लागू होने पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि चाहे ऑड-ईवन वाहन योजना हो या चल रही लाल बत्ती पर इंजन बंद योजना, दोनों ही अशोधित योजनाएं हैं, जिनकी प्रभावशीलता के समर्थन में कोई वैज्ञानिक डेटा नहीं है। पिछले वर्षों में जब भी यह योजना लागू की गई, दिल्ली में कभी भी कोई गुणात्मक सुधार नहीं हुआ, क्योंकि सड़क से हटने वाले निजी वाहनों की तुलना में सार्वजनिक परिवहन वाहनों की संख्या नियंत्रण से बाहर हो गई।
सचदेवा ने कहा है कि ऑड-ईवन योजना लाकर केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को फसलों के अवशेष जलाने और सड़क किनारे से धूल और सड़ी अपशिष्ट साफ करने जैसे प्रदूषण के कारणों को रोकने में अपनी विफलता के लिए दंडित कर रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसी नौटंकियों के बजाय बेहतर होगा कि सीएम केजरीवाल पंजाब में फसल अवशेष जलाने को रोकने और दिल्ली की सड़कों को धूल मुक्त बनाने पर काम करें।।