दिल्ली में प्रदूषण के भीषण प्रकोप को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होता जा रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली सचिवालय में आज दोपहर 12 बजे होगी। इस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 488 दर्ज की गई, जो एक दिन पहले 410 थी। तो वहीं आर.के. पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज़ किया गया।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।