टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 नवंबर 2023): राजधानी दिल्ली में शराब घोटाला का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। इस मामले में ED लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर छापेमारी कर रही है और कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस मामले की लेकर टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत करते हुए सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं दिल्ली के उपराज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी शांतनु सेन ने कहा कि लिकर पॉलिसी में मनी लांड्रिंग का आरोप है। जांच एजेंसियां मामले में जांच कर रही है।
आगे उन्होंने कहा कि आरोप यह है कि इस मामले में लिकर डीलर को काफी फायदा हुआ और उस लाभ का एक हिस्सा उन्होंने आम आदमी पार्टी को दिया। और इसी दिशा में जांच एजेंसियां जांच कर रही है।
शांतनु सेन ने आगे कहा कि न्यायालय जांच एजेंसी को सहयोग कर रही है ताकि इस मामले में सही क्या है वो बाहर निकल सके और अगर ये आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो न्यायालय द्वारा सजा तय की जाएगी।
इस पॉलिसी में खामियों को लेकर उन्होंने कहा कि उस विषय में मैं कुछ नहीं बता सकता क्योंकि मैं पॉलिसी मेकर नहीं हूं और साथ ही लिकर पॉलिसी को लेकर मुझे जानकारी नहीं है। हां ED मामले में जांच कर रही है और जांच के लिए ED को अगर नेताओं के जेल में रखना पड़ेगा तो वो रख सकते हैं लेकिन अभी ये महज आरोप हैं।।
टेन न्यूज़ का मानना है कि अब देखना यह है कि आगे और भी क्या क्या होता है ।कुछ सबूद जाँच एजेंसियों के पास है और कोर्ट स्वीकार करती तो आम आदमी के लिए ख़ास चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है।